नेता जी मुलायम सिंह यादव जी की जयन्ती पर हाजी सैफ़ हसनैन ने रक्त दान कर दी श्र्धांजाली।
लखनऊ 22 नवम्बर को धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जी की जयन्ती के अवसर समजवादी पार्टी लखनऊ महानगर संघटन
निवर्तमान अध्यक्ष सुशील दीक्षित जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हाजी सैफ़ हसनैन ने अपने समाजवादी साथियों के साथ रक्तदान करते हुवे कहा कि नेता जी ने सदेव समाज हित के लिए कार्य किया बेसहरा ज़रूरतमन्द लोगों की लड़ाई लड़ी उनका जीवन अनेको अनेक युवाओ के लिए प्रेरणा का श्रोत है।उन्होंने अपने पूरे राजनैतिक जीवन में मानवता को सर्वोपरि रखते हुवे कार्य किया जिससे प्रेरित होकर आज नेता जी के जयन्ती के अवसर पर रक्तदान कर सुखद अनुभूति हो रही है।नेता जी का जाना निश्चित तौर पर एक युग का अन्त होने के सामान्य है परन्तु समाजवादी लोग सौभाग्यशाली है की नेता जी अपने बाद अपने छवि के रूप में श्री अखिलेश यादव जी को हमारा नेत्रत्व करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में दे गये है जिनकी असीम नेत्रत्व छमता में पार्टी आने वाले समय में अनेक कीर्तिमान स्थापित करने का काम करेगी।
No comments:
Post a Comment