वाराणसी थाना चौक का बड़ा गुड़ वर्क

*थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी* 
रामकिशन उर्फ टुल्लू मांझी पुत्र स्वर्गीय सागर मांझी निवासी CK 8/146 गढ़वासी टोला चौक कमिश्नरेट वाराणसी जिनकी उम्र 52 वर्ष है कल दिनांक 26/12/2022 को सुबह 6:30 बजे आजमगढ़ से आए एक यात्री मणिकर्णिका घाट पर स्नान कर रहे थे गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूबने लगे जिसको देख कर तारा मंदिर के पुजारी जो की ज्योतिषाचार्य भी हैं बचाने का प्रयास करने लगे जिसमे वह खुद भी डूबने लगे , दोनो लोगो को डूबते देख कर मणिकर्णिका घाट पर रहने वाले श्री टुल्लू मांझी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बिना विलंब कपड़ा पहने हुए ही गंगा जी में कूद गए , बड़ी मशक्कत के बाद बचा कर किनारे पर ले आए , उनके  इस त्वरित कार्यवाही से दो लोगो की जान बचाई जा सकी ,  मणिकर्णिका घाट पर इसकी काफी चर्चा और प्रसंशा हो रही है । 
उल्लेखनीय है इसके पूर्व भी श्री टुल्लू मांझी द्वारा काफी लोगो की जान डूबने से बचाई गई है , पूरे क्षेत्र में इनके द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की काफी चर्चा हो रही है , मुझ प्रभारी निरीक्षक चौक को जब इस बात की जानकारी हुई तो उत्साहवर्धन हेतु थाना चौक पर बुलाकर पुलिस परिवार की तरफ से पुष्प माला और अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया , प्रभु से यही कामना है की इनका स्वास्थ ठीक बना रहे जिससे आगे आने वाले दिनों में भी यह ऐसा  पुनीत कार्य करते रहें ।
अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स
सह संपादक
वाराणसी 9473975821

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...