प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने क्रुज को हरी झंडी दिखाई,

*पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से गंगा विलास क्रूज यात्रा को दिखाई हरी झंडी, कहा- अर्थ गंगा के अभियान को नई ताकत देगा*
*अजय कुमार उपाध्याय रिपोर्ट*
वाराणसी। पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्‍यम से गंगा विलास क्रूज यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पीएम ने कहा कि हमने अर्थ गंगा का अभियान चलाने के साथ गंगा को निर्मल करने के लिए सफाई पर फोकस किया। गंगा विलास क्रूज अर्थ गंगा के अभियान को नई ताकत देगा। ये क्रूज 25 अलग अलग नदियों की धाराओं से होकर गुजरेगा। जो लोग भारत के अलग-अलग खान पान का अनुभव लेना चाहते हैं ये क्रूज यात्रा उनके लिए रोमांचकारी होगी। पीएम ने कहा जो लोग पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे अब वो भारत में ही इसका आनंद ले पाएंगे। देश के हर नदी मार्ग पर हम ऐसी व्‍यवस्‍थाएं कर रहे हैं। छोटी नदियों पर भी हम छोटे क्रूज की व्‍यवस्‍था कर रहे हैं। देश में क्रूज टूरिज्‍म को हम बढ़ावा दे रहे हैं। दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाले गंगा विलास क्रूज यात्रा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी यानी आज वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इस लग्जरी क्रूज को वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया। 51 दिनों तक एडवेंचरस सफर पर निकलने वाला यह क्रूज 15 दिनों तक बांग्लादेश से गुजरेगा। इसके बाद असम के बह्मपुत्र नदी से डिब्रूगढ़ तक जाएगा। यह क्रूज यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा। इसमें रास्ते में मुख्य तीन नदियां गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र नदिया पड़ेंगी। क्रूज बंगाल में गंगा की सहायक और दूसरे नामों से प्रचलित भागीरथी, हुगली, बिद्यावती, मालटा, सुंदरवन रिवर सिस्टम, वहीं बांग्लादेश में मेघना, पद्मा, जमुना और फिर भारत में ब्रह्मपुत्र से आसाम में प्रवेश करेगा। भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल की वजह से यह यात्रा बांग्लादेश को क्रॉस करेगी। क्रूज यात्री 15 दिनों तक बांग्लादेश में पर्यटन करेंगे।
अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स
सह संपादक
वाराणसी 9473975821

No comments:

Post a Comment

Featured Post

काल्पनिक रचना हाथी वा सवा लाख की कहानी राजेंद्र सिंह की,

जिंदा हाथी एक लाख का मरा हाथी सवा लाख का लेखक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जिंदे l।                           हमारे रेलवे विभाग के अंदर करीम भाई र...