श्री हरि टाइम्स
सह संपादक
वाराणसी9473975821
*जन प्रतिनिधि भी कंबल वितरण को आए आगे: आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख ने किया दो हज़ार कम्बल वितरण, लोगों से भी की अपील*
वाराणसी: राजातालाब, जिले में पड़ रही ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ अब जन प्रतिनिधियों ने भी कम्बल वितरण के लिए हाथ आगे बढाया है। बताते चलें कि विकास खंड आराजीलाईन परिसर में आराजीलाईन के ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल, रिन्यू पावर संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कुमार की मौजूदगी में पंचायत प्रतिनिधियों और ब्लाक कर्मियों ने शनिवार को रिन्यू पावर गिफ्ट वार्म कैम्पेन के तहत दो हज़ार गरीबों, असहायों ज़रूरतमंदों में नि:शुल्क कंबल वितरित किया।
मुख्य अतिथि आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने कार्यक्रम में पहुंचकर गरीबों में कंबल वितरण किया, जिसमें ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायत के काफी ग्रामीण मौजूद रहे। प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कंबल वितरण का कार्यक्रम रिन्यू पावर गिफ्ट वार्म कैम्पेन के तहत किया गया है। ठंड को देखते हुए सभी ग्रामीणों में कंबल वितरण किया गया है। खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल ने इस पुनीत कार्य की सराहना।
गरीब की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म
प्रमुख ने सरकार के द्वारा कम्बल वितरण किए जाने को लेकर सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के तरफ से भी कम्बल वितरण किया जा रहा है। ऐसे में हमे भी इसमें सहयोग करना चाहिए। ब्लॉक प्रमुख ने कहा की सरकार द्वारा इस सामाजिक कार्य के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और साथ साथ हम आराजीलाईन क्षेत्र के सभी प्रधानों से अपील भी करते है कि यथासंभव जितना भी हो सके इस कड़ाके के ठंड में कंबल का वितरण करे अगर हमारे ब्लॉक के सभी प्रधानों ने पुनीत कार्य कर दिया तो गरीब से गरीब व्यक्ति की भी मौत शायद ठंड की वजह से नहीं होगी। गरीब की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और इसमें हर किसी को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर डा. महेंद्र सिंह पटेल, बीडीओ विजय जायसवाल, एडीओ एसके प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, मुहम्मद अनवर, राजकुमार गुप्ता, संजीव सिंह, राहुल, जयलाल पाल आदि लोग उपस्थित थे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment