लक्ष्मणनगरी लखनऊ मे श्याम बाबा का आगमन,

प्रेस विज्ञपित 20-02-23
*लक्ष्मणनगरी लाए हैं बाबा श्याम की छवि*
21-22 फरवरी को सांवरे की महफिल सजाएंगे कोलकाता, पंजाब, वृदांवन और कानपुर के नामचीन भजन गायक शाम पांच बजे से
लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग के तिलकनगर पुण्यस्थली अग्रसेन पार्क में 21 फरवरी मंगलवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 40वें श्री श्याम निशानोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। हजारों भक्तों को बाबा श्याम का दिव्य एवं सर्व सुलभ दर्शन करवाने के लिए देर रात तक व्यवस्था पूर्ण कर ली गई। इसी क्रम में सोमवार को बाबा श्याम की छवि (शीश) दिल्ली से लक्ष्मणनगरी चारबाग स्टेशन पहुंची। जहां शीश के दानी की छवि के भव्य स्वागत के लिए सैकड़ों संख्या में श्याम भक्त मौजूद थे। 
मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि चारबाग से श्याम छवि को ऐशबाग तक कार से लाया जाएगा। ऐशबाग से श्याम प्रेमी श्रवण अग्रवाल अपने सिर पर बाबा श्याम का शीश रखकर हारे के सहारे की जय हो, कलयुग के अवतारी की जय हो जयकारे के बीच, ढोल नगाड़ों की धुनों पर नाचते गाते, रंग गुलाल उड़ाते और पुष्प वर्षा करते हुए सैकड़ों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे मंडल कार्यालय तिलक नगर के ओर चल पड़े, जहां इसे एक दिन के विश्राम कराया जाएगा। 21-22 फरवरी को खाटू श्याम के भव्य दरबार में बाबा की यही छवि भक्तों के दिव्यदर्शन के लिए सुशोभित की जाएगीI इस बार दो दिवसीय सांवरे की महफिल में चार चांद लगाने के लिए पंजाब के विशाल शैली, कोलकाता के विकास कपूर, कानपुर कुमार मुकेश और श्री धाम वृंदाक्न बरसाना की साध्वी पूर्णिमा श्याम भजनों की सरिता से भक्तों को सराबोर करने लखनऊ आ रही है। 21-22 फरवरी को भजन संध्या का शुभारभ शाम पांच से मध्य रात्रि तक भजनों का कांरवा चलता रहेगा। 
प्रतिवर्ष सचिन गोयल बाबा की छवि दिल्ली से लखंनऊ लाते है। यह छवि बहुत ही सिद्ध होती है। इस छवि के आगे शीश झुकाने से हर भक्त मुराद पूरी हो जाती है। इस छवि की धार्मिक विशेषता यह है कि इसे प्रत्येक एकादशी को खाटू स्थित पवित्र श्याम कुण्ड में स्नान कराया जाता है और एक रात के लिए खाटू श्याम के मंदिर में बाबा श्याम के संग रखा जाता है। इससे छवि में बाबा की शक्ति का संचार होता है। ऐसी सिद्ध छवि के दर्शन करने से भक्तों को वही सुख का अहसास मिलता है जो उन्हें खाटू धाम में जाकर मिलता है। इस अवसर पर सुरेश कंछल, मोती कंछल, रवि अग्रवाल, मोहित गोयल, विवेक गोयल, योगेन्द्र अग्रवाल, राजरानी अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, पायल गोयल, पारुल कंछल एवं सैकड़ों भक्तगण मौजूद थे। 23 फरवरी को  दोपहर 12:00 बजे निकाली जाएगी श्री श्याम सतरंगी ध्वजा यात्रा।
मीडिया प्रभारी
अनुपम मित्तल

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रंगकर्म थियेटर फेस्टिवल 2024 की 3 संध्या पर आयोजित,

‘‘दरोगा जी चोरी हो गई’’ नाटक ने दिया संदेश कि युवा बुरी संगत से बचे रंगकर्म थियेटर फेस्टिवल-2024 की तीसरी संध्या में वाल्मीकि रं...