लालपुर पांडेयपूर पुलिस टीम का गुड वर्क वाराणासी उत्तर प्रदेश.

लालपुर पांडेयपुर पुलिस टीम द्वारा 48 घंटे में चोरी की घटना का सफल अनावरण।

एक बाल अपचारी सहित कुल चार शातिर चोरों हुए गिरफ्तार।

कुछ पीली,सफेद घातु के साथ 4500/- नगद रुपया बरामद।

घटना का खुलासा पुलिस उपायुक्त डीसीपी वरूणाजोन आरती सिंह के द्वरा किया गया।

तीन के ऊपर पहले से भी आपराधिक इतिहास रहे है।जो लालपुर व सारनाथ थाने में दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम लालपुर चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव,क्राइम टीम मौजूद रही। अजय कुमार उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार वाराणसी 9473975821

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रंगकर्म थियेटर फेस्टिवल 2024 की 3 संध्या पर आयोजित,

‘‘दरोगा जी चोरी हो गई’’ नाटक ने दिया संदेश कि युवा बुरी संगत से बचे रंगकर्म थियेटर फेस्टिवल-2024 की तीसरी संध्या में वाल्मीकि रं...