हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह के नेतृत्व में सभागार में,

[30/06, 6:49 pm] दिनेश ऐसबाग: आपकी सेवानिवृत्ति पर बधाई और आपके सामने संभावनाओं की दुनिया का आनंद लें! आख़िरकार आपकी सारी मेहनत रंग लाई! उन सभी चीजों को करने के लिए समय का आनंद लें जो आप हमेशा से करना चाहते थे। अब जब आप सेवानिवृत्त हो गए हैं, तो आशा है कि आपके पास अपनी सभी योजनाओं के लिए समय होगा!
[30/06, 6:49 pm] दिनेश ऐसबाग: जैसे की आप सबको विदित है, आज मेरे मामा का विदाई समोराह है, यह विदाई समोराह सिर्फ एक विदाई समोराह नही है बल्कि उन तीस वर्षों का लेखा जोखा है, मामा की वो अच्छी बुरी यादें है, कार्यालय में आते ही मामा की वो छवि है, जिसको मामा ने बना के रखा, मेहनत और परिश्रम से खड़ी की वो इमारत की बुनियाद है।
[30/06, 6:49 pm] दिनेश ऐसबाग: श्री नवीन कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति दिवस पर उनको बधाइयां तथा उनके अग्रिम जीवन के प्रति शुभकामनाएं

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...