पेड़ों को रक्षाबंधन पर राखी बांधी अनूप कुमार मिश्रा सब इंस्पेक्टर,

पेड़ों को राखी बांधों रक्षा का संकल्प करो :  पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व                  *पुलिस  सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व पेड़ों को राखी बांध कर वृक्ष रक्षा जन सुरक्षा का से रहे संदेश*                           उन्नाव । एक लाख से अधिक पौधे लगाने वाले ट्री मैन के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश पुलिस में  सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत और उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा आज जूनियर हाई स्कूल हिंदू खेड़ा ब्लॉक सिकंदरपुर सरोसी , उन्नाव में बच्चों के साथ पेड़ - पौधों को " पर्यावरण राखी " (रक्षा सूत्र ) बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लेने के उद्देश्य से " वृक्ष रक्षा - जन सुरक्षा " मुहिम की शुरूआत की गई । स्कूल के प्रांगण में  पर्यावरण रक्षा उत्सव का आयोजन किया गया जिसकी  शुरुआत पेड़ पौधों  की पूजा अर्चना से हुई । पेड़ों को तिलक लगाकर आरती की गई , इसके बाद हाथ से बनाई गई पर्यावरण राखी को बच्चों द्वारा पुलिस अंकल अनूप मिश्रा के साथ पेड़ पौधों को बांधा और उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया। बच्चों ने पेड़ पौधों को राखी बांधों रक्षा का संकल्प करो , पेड़ हमारे भाई भाई हैं नदी हमारी माई है जैसे नारे लगाए । इस अवसर पर राखी बांधों पेड़ रक्षा जन सुरक्षा अभियान संयोजक अनूप मिश्रा अपूर्व ने कहा कि विगत 20 वर्षों से रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर और उसके पूर्व मानसून सत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी रक्षा के लिए पर्यावरण राखी बांधी जाती है जिससे नई पीढ़ी में पर्यावरण के साथ आत्मीय संबंध और भावनात्मक रिश्ता बनाने का भाव जागृत हो सके साथ ही इस त्यौहार को पेड़ों की सुरक्षा के साथ जोड़ा जा सके । उत्तराखंड में करीब साढ़े चार दशक पहले चलाए गए चिपको आंदोलन की तर्ज पर उन्नाव जिले में पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा पेड़ - पौधों की रक्षा हेतु लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज एक विशेष अभियान शुरू किया गया ।  इस पुलिस वाले की अनूठी पहल को बच्चों , शिक्षकों के साथ - साथ हर वर्ग और संप्रदाय से व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।
अनूप मिश्रा अपूर्व ने आज जूनियर हाईस्कूल हिंदू खेड़ा में बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि वस्तुत: दिन प्रतिदिन हरे भरे वृक्षों के तेजी से होते कटान और बढ़ते कंकरीट के जंगल ने समाज के सामने एक बहुत बडी चुनौती खड़ी कर दी है यदि इस विद्रूपता को समय रहते नियंत्रित न किया गया तो आने वाली पीढि़यों का जीवन काफी दुश्वार हो जाएगा। आज बिगड़ते पर्यावरण संतुलन का ही परिणाम है कि दमा, थायराइड, मोटापा, त्वचा रोग, दिमागी बुखार के अलावा विभिन्न प्रकार के कैंसर सहित कई तरह की लाइलाज बीमारियां लगातार बढ़ती जा रही। उत्तर प्रदेश पुलिस में सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत और उन्नाव जिले के पुलिस कंट्रोल में तैनात पुलिस  दंपती अनूप मिश्रा अपूर्व और उनकी पत्नी रीना पाण्डेय ( सीनियर सब इंस्पेक्टर ) ने रक्षा बंधन पर्व को वृक्ष रक्षा जन सुरक्षा अभियान से जोड़ते हुए पेड़ों को राखी बांधने का सिलसिला शुरू किया है। इस अभियान के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि पेड़-पौधे जीवधारी है, वे हमारे जीवन रक्षक है, वे हमारे मित्र हैं। वह हमें प्राणवायु देते हैं और पर्यावरण संतुलन के लिए सबसे ज्यादा जरुरी हैं। अनूप मिश्रा अपूर्व को पूरा विश्वास है कि इससे लोगों में पेड़ों के प्रति जागरुकता आएगी और वह पेड़ काटने के बजाए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित होंगे। अनूप मिश्रा  ने बताया कि इस मुहिम को रक्षाबंधन पर्व 31 अगस्त तक चलाया जायेगा जिसमें कई स्कूल और पार्कों में राखी बांधों कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसके तहत पेड़ पौधों की निराई गुड़ाई  होगी । पेड़ों को तिलक लगाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया जायेगा । इस पर्यावरण संरक्षण सरोकार में  पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय , अंजू पाण्डेय ,  सुरेश कन्नौजिया (सहायक शिक्षक) ने विषेश सहयोग किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...