आह्वान धर्म रक्षार्थ सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश,

*ज्ञातव्य है कि पूज्य गुरुदेव पुरी शंकराचार्य जी के तत्वाधान में सभी धर्मज्ञ महानुभावों के सहयोग से आदित्य वाहिनी - पुरी शंकराचार्य की सेना व आह्वान धर्म रक्षार्थ सेवा समिति द्वारा प्रत्येक रविवार की भांति* गत रविवार दिनांक 06:08:2023 को सेक्टर एच एलडीए कॉलोनी आशियाना स्थित हनुमते नमः मंदिर में, सनातन नगर कमता स्थित शिव मंदिर में *41वीं हिंदू एकता संगोष्ठी, साप्ताहिक भंडारा तथा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर* का आयोजन किया गया ।

*प्रशिक्षक शशांक शुक्ल तथा खुशाल मिश्र द्वारा आत्मरक्षा हेतु पैरों द्वारा प्रतिद्वंदी पर प्रहार करना सिखाया गया* 

इसके साथ ही साथ संगोष्ठी में, शिवांश नारायण द्विवेदी ने *सनातन धर्म के सार्वभौम गुरु पद पर विराजमान श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी* का अनुसरण करते हुए बताया की व्यक्ति का वर्ण का जन्म से निर्धारित किया जाता है और यह व्यवस्था भेदभाव मुलक नहीं अपितु सर्वहितप्रद है एवं‌ इसके अनुसार मनुष्य से लिए जाने वाले कार्यों के अनुकूल गुणों वाला शरीर प्रदान करने हेतु जीवात्मा को किस कुल में जन्म देना है यह विधान जन्म से पहले सुनिश्चित किया जाता है ।

इस अवसर पर वाहिनी के सक्रिय सदस्यों के रूप में आदित्य नारायण द्विवेदी, खुशहाल मिश्र, शशांक सिंह, शिखर तिवारी, कार्तिकेय भारद्वाज, अविजय भारद्वाज, श्री चंद्र, अविराज, कृष्ण अर्जुन, प्रशांत श्रीवास्तव, दिव्यांश त्रिपाठी, विपिन सोनी तथा साथ ही साथ मातृशक्ति के रूप में सुमन शुक्ल, संध्या शर्मा, अर्चना मिश्र, कानन द्विवेदी एवं सीमा द्विवेदी की उपस्थिति भी प्राप्त हुई ।  

 संयोजक :-
*आदित्य वाहिनी - पुरी शंकराचार्य की सेना*

सहसंयोजक - 
*आह्वान धर्म रक्षार्थ सेवा समिति*
7408301869
www.ahvaandharmaraksharth.org

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...