विरेन्द्र मिश्रा पत्रकार ऐसबाग घर मे हुई चोरी मौके पर पुलिस उपस्थित.

अखबार के कार्यालय से अटैच से चोरों ने उड़ाई नगदी

 मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार



लखनऊ । बाजार खाला थाना क्षेत्र दैनिक अखबार के कार्यालयत्र ऐशबाग धोबी घाट स्थित एक दैनिक अखबार के कार्यालय में बीती रात चोरों ने घुसकर अटैची में रखी नगदी उठा ले गये । चोरी करते वक्त सम्पादक की पत्नी ने देखकर चिल्लायी तभी मौका पाकर चोर भाग गया।सम्पादक वीरेन्द मिश्रा ने रात्रि में पुलिस कन्ट्रोल रूम 112 व बाजार खाला थाना प्रभारी  को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर जांच करने में जुट गयी। और बंगल में कंबाल में काम करने वाले एक युवक को पकड़कर पुछताछ के लिए थाने ले गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही में लग गयी है।

अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ब्रह्मलेखनी दैनिक समाचार पत्र के सम्पादक वीरेन्द्र मिश्र के कैम्प कार्यालय रामनगर ऐशबाग  में बीती रात लगभग 3 बजें  चोर पीछे के रास्ते से कार्यालय के अन्दर घुस कर  अटैची में रखे  रुपए 70 हजार अटैची का कुंडा तोड़कर नगदी उठा ले गये।

वीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि
आज प्रातः 3 बजे मेरी पत्नी सोनिका मिश्रा टायलेट जाने के लिए उठी तो कार्यालय का दरवाजा खुला दिखा तभी सोनिका मिश्रा को किसी के कार्यालय में होने का संदेह हुआ तभी उन्होंने तेज आवाज में कहा कौन है तो चोर ने डरावनी आवाज में  बोला मैं हूँ उस समय सोनिका मिश्रा डर कर पीछे हटी तो चोर अपना मुंह छिपाते हुए जीने से छत की टीन से होते हुए भाग गया । सोनिका मिश्रा ने भागते हुए चोर को पहचान लिया जो गुलाबी शर्ट तथा काले रंग का लोवर पहने था। वीरेन्द्र मिश्र ने घटना की सूचना रात्रि में पुलिस कन्ट्रोल रूम 112 व  बाजार खाला कोतवाली प्रभारी सन्तोष कुमार आर्या को दी। सूचना मिलते ही 
112 व बाजार खाला की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अस्त व्यस्त बिखरे पड़े सामान की वीडियोग्राफी की। उसी समय   बाजार खाला प्रभारी  भी अपने हमराह सिपाहियों के साथ मौके का निरीक्षण किया तथा सोनिका मिश्रा की शिनाख्त पर बंगल के कबाड़ के गोदाम से
एक व्यक्ति को पकड़कर पुछताछ के लिए थाने ले पुछताछ में जुट गयी।

बाजार खाला कोतवाली प्रभारी सन्तोष कुमार आर्या ने बताया कि सम्पादक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। व जांच की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...