खबर राजातालाब वाराणासी ओवरब्रिज की समस्या

*राजातालाब में रेलवे ओवरब्रिज, अंडरब्रिज नहीं होने से लग जाती हैं लंबी-लंबी लाइनें*

*ट्रेन निकलते वक्त एंबुलेंस, स्कूल बस, ट्रकों और वाहनों को घंटो खड़े रहना पड़ता है कतार में*

*वाराणसी: राजातालाब,*

बनारस-प्रयागराज रेलखंड राजातालाब रेलवे क्रासिंग पंचक्रोशी मार्ग मिर्ज़ापुर, चुनार सोनभद्र के लिए जाने व राजातालाब आकर हाईवे व रिंगरोड से वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर आदि स्थानों पर जाने -आने वाले मार्ग पर ओवरब्रिज नहीं होने के कारण वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं, जिसके कारण लंबा जाम लग जाता है। यही नहीं एंबुलेंस, स्कूली वाहनों और ट्रकों के भी रास्ते में खड़े रहने के कारण यहां आम लोगों को काफी परेशानी होती है। कभी-कभी तो जाम इतना लंबा हो जाता है कि 1 से डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइनें लग जाती हैं।

ओवरब्रिज और अंडरब्रिज को लेकर लंबे समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा मांग की जा रही है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहाँ रोज़ाना लंबा जाम लगने से पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसर्मियों द्वारा घंटों मशक्कत करके जाम खुलवाया जाता है। फिर भी बार-बार रेलवे क्रासिंग का गेट बंद होने के कारण जाम लगता रहता है। स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में सांसद भाजपा के है और देश के प्रधानमंत्री भी है साथ ही विधायक भी भाजपा के है। लेकिन अभी तक दोनों ने इस बारे में कोई पहल नहीं की है। इस कारण आए दिन जाम लगता जा रहा है। रेलवे लाइन पर ब्रिज बनाने के लिए केन्द्र सरकार की अनुमति भी लगती है, इसलिए अगर सांसद पहल करें तो वर्षों पुरानी इस समस्या से निजात मिल सकती है। क्षेत्रीय लोगों का भी कहना है कि क्रासिंग बंद होने के कारण छोटे-छोटे वाहन जल्दी निकलने के चक्कर में जाम लगा देते हैं। ब्रिज बनने तक यहां डिवाइडर लगाएं जाए और 66 फिट चौड़ी सडक़ से अतिक्रमण हटा कर सड़क को चौड़ा कर दिया जाए तो लोगों को यहां से निकलने में फौरी तौर पर राहत मिल सकती है।


अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स
सह संपादक
वाराणसी9473975821

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...