फर्ज और कर्म और धर्म उन्नाव राम मंदिर गर्भगृह मे रामलला के प्रण प्रतिष्ठा ,

*खाकी का फर्ज निभाने के साथ  प्रभु राम को किया नमन* 
उन्नाव । राम मंदिर गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अलौकिक अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव के प्राचीन मंदिर में पुलिस रेडियो शाखा उन्नाव द्वारा आयोजित श्री रामोत्सव ( सबमें राम  सबके राम) का दिव्य और भव्य आयोजन रेडियो निरीक्षक समर सिंह के संयोजन और  सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व के संचालन में सम्पन्न हुआ । रामोत्स्व में आयोजित संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ , भजन कीर्तन और भंडारे में  सदर विधायक पंकज गुप्ता और जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनुराग अवस्थी ने सहभागिता कर पूजा अर्चना की। रेडियो निरीक्षक समर सिंह और सब इंस्पेक्टर अनूप  मिश्रा अपूर्व ने सदर विधायक पंकज गुप्ता और जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनुराग अवस्थी को अंग वस्त्र पहनाकर प्रभु श्री राम का चित्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर पुलिस रेडियो शाखा की महिला कर्मचारियों ने मंदिर एवं कंट्रोल रूम परिसर में आकर्षक रंगोली सजाई। मंदिर में गाय के गोबर से बने 101 दीप प्रज्जवलित कर दीपावली मनाई गई। श्री राम की भक्ति में डूबे पुलिस के जवानों ने आतिशबाजी कर श्री राम का जयघोष किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राम मंदिर का प्रतीकात्मक मॉडल रहा जिसे  सोहरामऊ निवासी
बच्चों ने अपनी मेहनत से बनाया। रेडियो निरीक्षक समर सिंह और सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा राम मंदिर का प्रतीकात्मक मॉडल बनाने वाले मास्टर श्रेयांश शुक्ला और देवांश शुक्ला और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। गाय के गोबर से निर्मित दियों को देश प्रदेश में वितरित करने वाले समाज सेवक और राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के अध्यक्ष अंकित शुक्ला को भी सराहनीय सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। उत्सव में आयोजित भजन गंगा कार्यक्रम में अन्य जनपदों से भी आए कलाकारों ने प्रभु का गुणगान किया और पुलिस परिवार की महिलाओं ने ऐसा समां बांध दिया कि बधाई और सोहर के गीतो के सुरताल पर श्रद्धालुओं के पांव थिरकने लगे । गायन वादन के साथ रामलाल की महा आरती की गई और श्री राम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आदर्श जीवन जीने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर पुलिस रेडियो शाखा के साथ जनपद पुलिस के अधिकारी कर्मचारी और कई गणमान्य शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...