महानगर विज्ञान पुरी जनकल्याण समिति द्वारा श्रीराम महोत्सव,

महानगर विज्ञान पुरी जनकल्याण समिति द्वारा गुलाब पार्क में श्री राम महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड राम मंदिर एवं  राम दरबार मुख्य आकर्षण रहे कार्यक्रम का शुरुआत महंत श्री सिद्धेश्वर महाराज जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया जिसमें श्री श्याम मिश्रा जी के सुमधुर भजन कीर्तन एवं सुंदरकांड हुआ एवं भंडारा,आतश बाजी, एवं दीप महोत्सव सामूहिक रूप से मनाया गया  समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा जी ने बताया कि आज 500 साल से हमारे पूर्वजों ने जो बलिदान दिया आज उसी के प्रतिफल स्वरूप उपहार में हमें राम मंदिर प्राप्त हुआ इसी प्रकार प्रतिवर्ष हम सभी को श्री राम महोत्सव दिवाली, होली और बड़े मंगल का भंडारा एक साथ मनाया जाएगा यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन का हम लोगों ने संजीव महोत्सव देखा। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने के अथक प्रयासों से एवं मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी जी के प्रयासों से बड़े सौभाग्य का दिन प्राप्त हुआ आज का श्री राम महोत्सव कार्यक्रम देश ही नहीं विदेशों में भी मनाया गया
आज के आयोजन में मुख्य रूप से संरक्षक श्री के के शुक्ला, अध्यक्ष कन्हैयालाल वर्मा, शैलेंद्र सिंह चौहान ,राजकुमार सेठ, आलोक राय मनोज बलानी अरुण श्रीवास्तव संजय गुप्ता सुभाष अग्रवाल अमन कक्कड़ जीएस गिरी अजय पांडे समेत की महिला पदाधिकारी श्रीमती पूनम शुक्ला सुधा मिश्रा अनुराधा शर्मा ममता त्रिपाठी समेत सैकड़ो वक्त शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...