श्री नाग वासुकी देवता मंदिर सेवा समिति ने मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गया, उत्तराखंड हरिद्वार

Sunny  Haridwar 
News 8791204683 


विज्ञप्ति-16/02/24"*

*श्री नाग वासुकी देवता मंदिर समिति ने रजत अग्रवाल को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया*

*"हरिद्वार से मंदिर जीर्णोदार के लिये निर्माण सामग्री के दो ट्रक रवाना किये  "*

हरिद्वार: उत्तराखंड के गंगोत्री धाम के समीप गौरशाली गांव मे स्थित नाग वासुकी देवता का सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर स्थित है जो की बहुत प्राचीन होने के कारण जर्ज़र अवस्था मे हो गया था तो वही कई गांव के लोगो के लिये ये मंदिर बड़ा आस्था का केंद्र है जिसको लेकर मंदिर समिति ने हरिद्वार के कई पूज्य संतो व गणमान्यो से से भेट कर मंदिर के भव्य जीर्णोद्वार के बारे मे विस्तृत जानकारी भी दे रहे थे, इस दौरान मंदिर समिति के संयोजक विनेश उनियाल ने बताया की मंदिर के प्रचार प्रसार के लिये रजत अग्रवाल को मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता नियुक्त किया गया है जिसके प्रचार प्रसार के माध्यम से देश दुनिया मे भी श्री वासुकी नाग देवता भगवान के इतिहास के बारे मे जान सके, इस दौरान उन्होंने बताया कि मंदिर के भव्य नवनिर्माण के लिए संसाधन जुटाने को पूज्य संतो के आशीर्वाद के साथ धर्मनगरी हरिद्वार से शुरुआत कर दी थी और समिति का हरिद्वार मे ये दूसरा दौरा है जिसमे हरिद्वारवासियो के सहयोग से अब तक दो ट्रक मंदिर निर्माण सामग्री भेजी जा चुकी है और इस दूसरे चरण में भेंट करने वालो में मुख्यरूप से स्वामी ऋषिश्वरानंद, श्री सतपाल ब्रह्मचारी, ब्राह्मण सभा के पदम प्रकाश शर्मा, हरिद्वार इंडस्ट्रियल एसों से विनित धीमान, डॉ महेन्द्र राणा, कुलदीप खंडेलवाल, एस.एन.एन फिल्म्स के डायरेक्टर सोहन उनियाल,पुरषोतम डोभाल,फेब इंडिया कम्पनी के प्रदीप सिंघल, प्रवीण सिंघल,वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश अग्रवाल,दिल्ली के होटल व्यवसाई संदीप खरब, राष्ट्रीय कार्य समिति भाजपा (युवा मोर्चा) से रोहन सहगल आदि रहे और जल्द मंदिर प्रांगण मे भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके उद्घाटन के लिये खानपुर विधायक उमेश शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है इस दौरान मंदिर समिति से यशवंत सिंह राणा,सुबोध सिंह राणा,गोपाल सिंह चौहान,ग्राम प्रधान नवीन सिंह राणा,वीरेंद्र सिंह राणा आदि शामिल रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...