ज्वालापूर कोतवाली पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार ने किया वार्षिक निरीक्षण

SunnyVerma Haridwar 
News 8791204683 

*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*
*दिनांक 14/02/2024*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार महोदय  द्वारा किया गया कोतवाली ज्वालापुर का वार्षिक निरीक्षण*


       आज दिनांक 14/02/2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा कोतवाली ज्वालापुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।

 महोदय द्वारा थाना कार्यालय के समस्त रजिस्टर व अभिलेख मुख्यतः गुंडा रजिस्टर,अपराध रजिस्टर ग्राम अपराध रजिस्टर, रंजिश रजिस्टर वाहन चोरी रजिस्टर, नकवजनी रजिस्टर पांच साल अपराधियों का रजिस्टर, विशेष अपराध रजिस्टर को चैक किया I SP city महोदय द्वारा थाना कार्यालय , हवालात व परिसर का रख रखाव/ साफ़ सफाई चैक की गयी , मेस का रख रखाव का निरीक्षण कर संतोषजनक पाया गया I निरीक्षण   के दौरान सरकारी संपत्ति/माल मुकदमाती रजिस्टरों का  भौतिक सत्यापन किया गया। SP city  महोदय द्वारा की काफ़ी वर्षों से थाना परिसर में रखें पुराने माल मुकदमाती, लावारिस मालों का निस्तारण के लिए प्रचलित अभियान में विशेष रुचि लेकर कार्य करने हेतु , वर्तमान में मुख्यालय स्तर से प्रचलित अभियानों में रुचि पूर्ण तरीक़े से कार्य करते हुए शत प्रतिशत कार्रवाई हेतु  निर्देशित किया गया ।महोदय द्वारा विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र, लम्बित विवेचनाओं का त्वरित एवं सफल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। 
 महोदय द्वारा नशा मुक्ति अभियान 2025 के तहत अवैध नशे के कारोबार करने वालों को विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर , सक्रिय अपराधी पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु तथा लाइसेंसी असलहा जमा कराने तथा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के साथ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर श्री शांतनु पराशर , प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश तनवार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...