लखनऊ से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चौहान जी के नामांकन,

लखनऊ इंदिरा नगर क्षेत्र से सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए इस अवसर पर पूराने काग्रेसीं तालिब भाई और डॉक्टर जियाराम वर्मा पूर्व केबिनेट मंत्री राजबहादुर सिंह डॉक्टर सहजाद आलम सहित अन्य लोग उपस्थित और सभी कार्यकर्ता रैली के साथ केसरबाग पर जा कर समापन किया और हजारो की तादाद मे दूर दूर से आए हुए महिलाए और सभी कार्यकर्तओं ने भाग लिया और अपने उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए समर्पित रूप से उपस्थित दिखे, खबर फटाफट पत्रकार नीलू वैश्य हजरतगंज, पत्रकार संजय सक्सैना रकाबगंज, पत्रकार दिनेश कुमार ऐसबाग पत्रकार सम्पादक पवन कुमार रस्तोगी लखनऊ हजरतगंज फोन 9451088688,वाटसेप 9839780765,

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पातालपुरी हनुमान जी मंदिर मे सम्मान समारोह आयोजित हुआ टीले वाले हनुमान मंदिर,

*प्रेस नोट*   *"कपिराज के आँगन में कविराज"* - कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह श्री अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी सेवा ट्रस्ट (रजिo) क...