लखनऊ :
राजीवनगर तेलीबाग स्थित विजय हरि ट्रस्ट के सदस्यों ,तथा अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस ० के० द्विवेदी के द्वारा स्वास्थ शिविर का शुभारंम्भ कराया गया ।
विजय हरि ट्रस्ट के माध्यम से वेलसन मेडिसिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डा० विजय त्रिपाठी तथा बून डेन्टल केयर क्लीनिक डा० काजी सज्जाद अहमद द्वारा स्वास्थ्य शिविर स्थान सुफहा कोचिंग सेन्टर न्यू मदरसा राजीव नगर खरिका तेलीबाग लखनऊ में मौलाना मोहम्मद वसीम खाँन के सहयोग से आयोजित किया गया,जिसमें शहर वासी तथा ग्रामवासी सभी लोगो ने परामर्श लिया एवं स्वास्थ्य चेकअप के बाद दन्त चिकित्सक से भी चेक अप करवाया तथा निशुल्क दवा का लाभ लिया । जिसमें मौके पर विजय हरि ट्रस्ट के सभी सदस्य गण विजय देवी , सबा परवीन, प्रभात तिवारी, अनीता सिंह, अनामिका कुमारी, सीमा सिंह, खुशबू गुप्ता, सुनिन्दा साहू , प्रिया दूबे, शवकत अली समाज सेवक, मोहम्मद शकील पूर्व पार्षद प्रत्याशी खरिका वार्ड प्रथम , अनीता, दिलीप कुमार तथा अवध वृन्दावन डेवलमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष सहित, संम्भ्रान्त जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment