लखनऊ सामाजिक विजय हरि ट्रस्ट द्वारा पुत्री का जन्म बडे धूमधाम से मनाया गया,

विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य के पुत्री पावनी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । 
लखनऊ :
राम टोला खरिका तेलीबाग स्थित मो० शकील पूर्व पार्षद प्रत्याशी के आवास पर विकास मिश्रा पत्नी प्रिया मिश्रा के पुत्री पावनी मिश्रा का जन्मोत्सव विजय हरि ट्रस्ट के सदस्यो द्वारा पुत्री को टीका लगाकर, माला पहनाकर बड़े हर्षोउल्लास के साथ  केक काटकर मनाया गया ।
इस मौके पर पुत्री को उपहार स्वरूप भेंट देकर पुत्री पावनी को सभी लोगो ने अपना अपना शुभ आशीष प्रदान किया तथा सभी सदस्य गण ने केक खाकर जलपान ग्रहण किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पातालपुरी हनुमान जी मंदिर मे सम्मान समारोह आयोजित हुआ टीले वाले हनुमान मंदिर,

*प्रेस नोट*   *"कपिराज के आँगन में कविराज"* - कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह श्री अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी सेवा ट्रस्ट (रजिo) क...