भारत विकास परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया,

*भारत विकास परिषद परमहंस ने डा. सूरज प्रकाश की स्मृति मे समर्पित सेवा पखवाड़े का आयोजन किया* l

लखनऊ l भारत विकास परिषद परमहंस शाखा ने मंगलवार 9 जुलाई को डा. सूरज प्रकाश की स्मृति मे समर्पित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य का सज्ञान लेते हुए कन्हैय्या लाल पुरवा ग्राम मे महिलाओं के बीच आयरन, मल्टीविटामिन तथा कैल्शियम की टेबलेट का वितरण किया l एनीमिया मुक्त भारत की प्रकल्प सयोजिका डा. रूबी राज सिन्हा ने महिलाओं को एनीमिया होने के कारण बताते हुए उनसे बचाव तथा रोकथाम के उपाय बताये l सचिव नमिता शर्मा ने बताया कि दिन प्रतिदिन लोहे की कढ़ाई मे बनने वाला भोजन आप सभी को एनीमियाँ से दूर रखेगा l महिलाओं को सैनिटेरी पेड बाटे गए l सभी महिलाओं को 15 दिन की टेबलेट्स दी गई तथा अंत मे महिलाओं तथा बच्चों के मध्य केले का वितरण किया गया l

          इस अवसर पर प्रांतीय प्रकल्प सयोजक के सी जैन, अध्यक्ष श्रीमती नमिता शर्मा प्रकल्प सयोजिका श्रीमती रूबी राज सिन्हा शाखा मार्गदर्शक मदन लाल अग्रवाल श्रीमती मिथिलेश मिश्रा उपस्थित थे l

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पातालपुरी हनुमान जी मंदिर मे सम्मान समारोह आयोजित हुआ टीले वाले हनुमान मंदिर,

*प्रेस नोट*   *"कपिराज के आँगन में कविराज"* - कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह श्री अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी सेवा ट्रस्ट (रजिo) क...