15 अगस्त वाराणसी सिक्षाण संस्थाओं मे राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया,

**क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में शान से फहरा तिरंगा**
अजय कुमार उपाध्याय
रिपोर्टर वाराणसी
**वाराणसी**
स्वंतत्रता दिवस पर शहरी क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से शान से तिरंगा फहराया गया।
क्षेत्र के पांडेयपुर स्थित बैजनाथ सेवा संस्थान इंटर कालेज में  प्रधानाचार्य लल्लन प्रसाद यादव जी ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रबंधक , अजय उपाध्याय,सावित्री मिश्रा,सरोज मैडम, कचन मैम, लालमनी मैम, साक्षी मैम, अमृता मैम , विजय सिंह, प्रमोद यादव, सन्तोष सिंह, दिनेश सिंह, सुरेश यादव, आरती सिंह,दीपमाला समेत अनेक शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।


👆🏻👆🏻फूलपुर में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देती छात्राएं।

वही फूलपुर स्थित अनमोल पाली क्लिनिक में डॉ रंगनाथ दुबे व संगीता दुबे, बीआर मेमोरियल महाविद्यालय में प्रबंधक सुरेश पटेल, खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज में प्रबंधक श्रीप्रकाश मिश्रा व सचिव मीना मिश्रा, कथौली स्थित शारदा महिला महाविद्यालय में प्रबंधक राखी सिंह, पूर्वांचल आईटीआई में प्रबंधक अनिल शर्मा, पिंडरा स्थित ग्राम पंचायत में वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रामू गुप्ता , नेहिया ग्राम सभा मे ग्राम प्रधान पूजा सिंह व संदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।
अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स
सह संपादक
वाराणसी 9473975821

No comments:

Post a Comment

Featured Post

काल्पनिक रचना हाथी वा सवा लाख की कहानी राजेंद्र सिंह की,

जिंदा हाथी एक लाख का मरा हाथी सवा लाख का लेखक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जिंदे l।                           हमारे रेलवे विभाग के अंदर करीम भाई र...