मानव जीवन पर आधारित एक संगोष्ठी मंथन लखनऊ लक्षण टीला लोटे वाले हनुमान मंदिर,

*मानव जीवन पर हावी हो रही भौतिकता के विषय पर आयोजित हुई मासिक संगोष्ठी 'मंथन'*

आध्यात्मिक चिंतक एवं प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के मुख्य सेवादास विवेक तांगड़ी जी ने हर माह की भाँति इस माह के द्वितीय शनिवार को भी गोमतीनगर स्थित स्प्रीडिंग हैप्पीनेस के हॉल में 'मंथन' संगोष्ठी का आयोजन किया।

जिसमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के 15 अनुभवी व्यक्तियों के साथ मानव जीवन पर हावी हो रही भौतिकता के विषय पर विचार विमर्श एवं उन्हें समाज में लागू करने को लेकर सुझाव भी जाने गये। इस संगोष्ठी की विशेष बात यह रही कि इसमें हर आयु वर्ग के लोगों को विशेषकर युवाओं व वरिष्ठजनों के साथ-साथ महिलाओं को भी सम्मिलित किया गया। संगोष्ठी में पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ आर के एस राठौर डॉक्टर नीरज उपाध्याय, वैद्य संदीप राय, कवि शेखर त्रिपाठी, नाबार्ड के पूर्व सीजेएम एके श्रीवास्तव, शिक्षाविद सौम्य श्रीवास्तव, संजीव मनन, देवेंद्र आदि सम्मिलित हुए

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मुंबई मे पुलिसकर्मियों की कविताओं तरल का लोकार्पण,

*पुलिसकर्मियों की कविताओं के संकलन 'चट्टानों के बीच तरल' का मुंबई में लोकापर्ण* *अभिनेता रज़ा मुराद, अखिलेन्द्र मिश्रा व राजेंद्र गुप...