*एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी के कुशल नेतृत्व में आदमपुर पुलिस टीम को मिलीं बड़ी सफलता 2 माह पूर्व दो नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा लें जाने के संदर्भ में दोनों नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद व 02 को किया गिरफ्तार*
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी आदमपुर वीरेंद्र कुमार सोनकर,उपनिरीक्षक चंदन कुमार, उप निरीक्षक राजकुमार, उप निरीक्षक नेहा नायक, कांस्टेबल अंकित गौतम आदि शामिल रहे!
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त द्वारा 25000/.नगद पुरस्कार*
**********************
**पीएम के संसदीय क्षेत्र की व्यवस्था**
काली मंदिर पंचकोशी मार्ग काफी दिनों से बन्द हैं, हजारो लोग इस रास्ते पुल से आते जाते थे।
पाण्डेयपुर भी जाम नही लगता था
ये रास्ता क्यो बन्द किया गया इसकी कोई जानकारी नही है
आम जनता परेशान है
स्थानीय लोगो का कहना है कि ये बैंक और कोचिंग वालो के सुविधा के लिए बंद किया गया हैं
सच क्या है पता नही लेकिन सड़क बंद है
अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स
सह संपादक
No comments:
Post a Comment