मार्कंडेय महादेव धाम सडक चौड़ीकरण कार्य सुरू होने पर ग्रामीणों मे हर्ष,

*मार्कंडेय महादेव धाम सडक चौडीकरण कार्य प्रारम्भ होने पर ग्रामीणों में हर्ष*

*एक महीने से रुका हुआ था चौड़ीकरण कार्य*

*अजय कुमार उपाध्याय*
*वाराणसी*

*प्रभावित हो रहे ग्रामीणों ने दिया था सडक चौडीकरण के समर्थन में शपथपत्र*

*वाराणसी:चौबेपुर 26 अगस्त 2024*

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैथी चौराहे से गाँव के मध्य से होती हुयी मार्कंडेय महादेव धाम को जाने वाली लोक निर्माण विभाग की सडक के चौडीकरण का 56 करोड़ रूपये का बजट पिछले पूर्व सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयासों से विगत वित्तीय वर्ष में ही स्वीकृत हो गया था . मई माह में चौडीकरण का कार्य प्रारम्भ होने पर कतिपय लोगो ने इसके विरोध में लिखा पढ़ी चालू कर दी जिस कारण इस पर रोक लग गयी और काम बीच में ही ठप हो गया. 
सडक के चौडीकरण के पक्ष में गाँव के अधिसंख्य लोग लामबंद हुए और व्यापक तौर पर लिखा पढ़ी प्रारम्भ की . मामला विधान परिषद में भी उठाया गया. प्रधान मंत्री, मुख्य मंत्री से लगायत लोक निर्माण विभाग तक लोगों के शपथ पत्र के साथ सडक का निर्माण कार्य पुनः प्रारम्भ करने के लिए पत्र भेजे गये. विगत सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा की जा रही प्रगति समीक्षा बैठक में उनके स्पष्ट निर्देश देने के बाद जिलाधिकारी राजलिंगम ने इस मामले में पहल ली जिसका सुखद परिणाम सोमवार को दिखा. सडक चौडीकरण करने के लिए अधिकृत ठीकेदार ने युद्ध स्तर पर कार्य प्रारम्भ करा दिया इससे ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है.


अजय कुमार उपाध्याय
श्री हरि टाइम्स
सह संपादक
वाराणसी 9473975821

No comments:

Post a Comment

Featured Post

काल्पनिक रचना हाथी वा सवा लाख की कहानी राजेंद्र सिंह की,

जिंदा हाथी एक लाख का मरा हाथी सवा लाख का लेखक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जिंदे l।                           हमारे रेलवे विभाग के अंदर करीम भाई र...