लखनऊ :
राजाजीपुरम में विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य श्रीमती नम्रता तिवारी के पुत्र विनायक तिवारी के जन्म दिन पर सेवार्थ वृद्धाश्रम, (ए १६९८ , राजाजी पुरम लखनऊ) में ट्रस्ट के सभी सदस्यों की उपस्थिति मैं पुत्र विनायक तिवारी के द्वारा केक काट कर जन्मदिवस मनाया गया और बुजुर्गो ने आशीर्वाद दिया व सभी को केक , फल, बिस्कुट दालमोट और हरि सब्जी दिया , बुजुर्गों के चेहरे प्रफुल्लित हो उठे सभी ने आशीर्वाद लिया ।
No comments:
Post a Comment