सामाजिक ट्रस्ट द्वारा वृद्धा आश्रम राजाजीपूरम लखनऊ मे,

विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य के पुत्र के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सभी सदस्य पहुंचे वृद्धाआश्रम।
लखनऊ :

राजाजीपुरम में विजय हरि ट्रस्ट के सदस्य श्रीमती नम्रता तिवारी के पुत्र विनायक तिवारी के जन्म दिन पर सेवार्थ वृद्धाश्रम, (ए १६९८ , राजाजी पुरम लखनऊ) में ट्रस्ट के सभी सदस्यों की उपस्थिति मैं पुत्र विनायक तिवारी के द्वारा केक काट कर जन्मदिवस मनाया गया और बुजुर्गो ने आशीर्वाद दिया व सभी को केक , फल, बिस्कुट दालमोट और हरि सब्जी दिया , बुजुर्गों के चेहरे प्रफुल्लित हो उठे सभी ने आशीर्वाद लिया ।
इस मौके पर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी गण एवं वृद्धा आश्रम के सभी लोग उपस्तिथ रह कर ट्रस्ट का सराहना करते हुए आर्शीवाद दिया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

पातालपुरी हनुमान जी मंदिर मे सम्मान समारोह आयोजित हुआ टीले वाले हनुमान मंदिर,

*प्रेस नोट*   *"कपिराज के आँगन में कविराज"* - कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह श्री अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी सेवा ट्रस्ट (रजिo) क...