चिल्ड्रन डे पर एक साम बच्चो के नाम चिड़ियाघर लखनऊ हजरतगंज,

14 नवंबर चाचा पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म दिन ,देश के सभी स्कूलों में सरकारी ,गैर सरकारी संस्थान ने बड़ी खुशी के साथ मनाया l

नगर संवाददाता-नमस्कार लखनऊ आज दिनांक 14 नवंबर 2014 को हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस के नाम से मशहूर हैं, स्कूल हो या कॉलेज साथ ही सरकारी या गैर सरकारी संस्था हो सभी में इनके जन्मदिन को एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता हैl
ईसी कड़ी में लखनऊ के बहुत चर्चित एनजीओ जिसका नाम नवज्योति सेवा संस्थान है जो की त्रिवेणी नगर के त्रिकोणेश्वर मंदिर में चलता है और गरीब एवम असहाय बच्चों के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहा है,इसकी एक झलक चिड़िया घर में देखने को मिली,मौके पर श्री हरि टाइम्स की विशेष संवाददाता नीलू वैश्य उधर से गुजर रही थी,उनकी नजर बच्चों पर पड़ी तो उनहोने उनसे बातचीत करके देखी और 14 नवंबर का महत्व भी पूछा जिनका बच्चों ने बहुत अच्छे से जवाब दिया ,जिसका सारा श्रेय संस्थान की उपाध्‍यक्ष पूजा अवस्‍थी और शिक्षिका शालिनी पाल जी को जाता है, जो अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ बच्चों को पढ़ने में उनका सहयोग कर रही है ,साथ ही आपको बताते चले की बच्चों की खुशी देखकर श्री हरि टाइम्स की विशेष संवाददाता नीलू वैश्य खुद को रोक नहीं पाई,और बच्चों के लिए उनहोने खान-पान का प्रबंध किया, हमारी विशेष संवाददाता की लोकप्रियता इतनी अच्छी है कि उनका साथ देने के लिए उनकी महिला मित्रों ने भी वहां आकर इस नेक कार्य में उनका साथ दिया , जिसमें विशेष रूप से पत्रकार राखी निगम जी ने बिस्किट, चिप्स ,बिसलेरी की बोतल का सहयोग किया ,साथ ही अधिवक्ता पूजा सिंह जो किसी कारणवस नहीं पहुंच पाई तो उनहोने बच्चों के लिए पैटीज भेज कर अपनी खुशी का इजहार किया,साथही व्यापार मंडल से श्रीमती अनिला अग्रवाल भी मौके पर पहुंचीं और बच्चों की खुशी के लिए उनहोने झूलों की टिकट खरीद कर उनको दिए ,जिससे बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई,तो इस तरह से हमारे समाज के विशेष लोगों ने अपना अपना योगदान देकर बाल दिवस को और भी खुबसूरत बनाया ,अंत में बच्चों ने हमारे विषय संवाददाता नीलू वैश्य जी को धन्यवाद और स्नेह रूपी चुम्बन देकर घर के लिए प्रस्थान कर गए.. पत्रकार newsintoday नीलू वैश्य की खास रिपोर्ट उत्तराखंड उत्तर प्रदेश 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

काल्पनिक रचना हाथी वा सवा लाख की कहानी राजेंद्र सिंह की,

जिंदा हाथी एक लाख का मरा हाथी सवा लाख का लेखक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जिंदे l।                           हमारे रेलवे विभाग के अंदर करीम भाई र...