रस्तोगी परामर्श केंद्र हरिश्चंद्र हास्पिटल लखनऊ खाला बाजार उत्तर प्रदेश,

*रस्तोगी परामर्श केन्द्र में चिकित्सकीय शिविर* 

रविवार दिनांक 24 नवंबर 2024 को रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केंद्र खाला बाजार लखनऊ द्वारा एक विशाल चिकित्सीय शिविर का आयोजन हुआ, है जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु रस्तोगी, चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनय मिश्रा जी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित रस्तोगी, स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती डा सृष्टि शर्मा, स्पीच थेरेपिस्ट डा सुधा रस्तोगी, अनूप राज स्वरूप, वैद्यराज अनूप भटनागर तथा सीनियर न्यूरोथेरेपिस्ट डॉक्टर अजय कुमार जी द्वारा मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया तथा निशुल्क दवाएं 7 दिन की केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई गई । इस शिविर में 90 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। निशुल्क थायराइड की  टीम एस एच, ब्लड शुगर रैंडम की जांच भी कराई गई जिसमें लगभग 50 मरीज ने सुविधा का लाभ उठाया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित रस्तोगी जी द्वारा कैंप में रजिस्टर्ड मरीजों के मोतियाबिन्द का ऑपरेशन मात्र ₹1000 में किया जायेगा। जिसके लिए आज 20 मरीज रजिस्टर्ड हुए। शिविर के सफल आयोजन में सर्वश्री हरीजीवन, धर्मेन्द्र नाथ रस्तोगी, बालकृष्ण, सुधीर एवं श्रीमती शालिनी रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।

धर्मेन्द्र नाथ रस्तोगी
मीडिया प्रभारी :- रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र खालाबाजार लखनऊ

No comments:

Post a Comment

Featured Post

काल्पनिक रचना हाथी वा सवा लाख की कहानी राजेंद्र सिंह की,

जिंदा हाथी एक लाख का मरा हाथी सवा लाख का लेखक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जिंदे l।                           हमारे रेलवे विभाग के अंदर करीम भाई र...