25 दिसंबर को बच्चो के साथ क्रिसमस डे पर खास रिपोर्ट लखनऊ हजरतगंज,
आज पूरा शहर, पूरी दुनिया 25 दिसंबर क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मना रहा है, वजह यह है कि आज ही के दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था ,इसी कड़ी में क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक झलक हजरतगंज के जर्नलिस्ट कैफे में मिली ,जहां नवज्योति सेवा संस्थान के बच्चों के साथ स्थापित रहे संस्थान नव ज्योति सेवा संस्थान जो की गरीब बच्चों के लिए कार्य कर रहा है, उनको निःशुल्क में शिक्षा प्रदान कर रहा है ,उनकी एक झलक यहां त्यौहार की खुशी मनाने में मिली, जिसमें नवज्योति सेवा संस्थान की उपध्याक्ष श्रीमती पूजा अवस्थी, अपने बच्चों और अपनी टीम, गरिमा शुक्ला, शालिनी पाल, अरोप एवम अभय मिश्रा के साथ उपस्थित रही ,कार्यक्रम को पूरी तरह से व्यवस्थित करने में मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती विशेष संवाददाता नीलू वैश्य का पूरा योगदान रहा ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंग्रेजी ,हिंदी और गणित क प्रतियोगिता कराई गई ,उनमे से प्रथम, द्वितीय, तृतीय चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया ,इसे के साथ बच्चों का डांस कॉम्पिटिशन भी अयोजित किया गया , जिसमें जूरी के रूप में विशेष संवाददाता नीलू वैश्य जी और इंस्पेक्टर शर्मा जी रही ,नृत्य प्रतियोगिता में भी प्रथम ,द्वितीय, तृतीय विजेता चयनित कर उन्हें पुरस्कार दिया गया...कार्यक्रम के अंत में सांता क्लास ने अपनी धमाकेदार एंट्री और एनजीओ के बच्चों को चॉकलेट बांटी, सभी लोगों ने केक काटकर प्रभु का जन्मदिन मनाया और सभी बच्चों को स्वेटर देकर खुशियाँ बाटी, इसमे मुख्य सहयोग विशेष संवाददाता नीलू वैश्य , मनोरमा मिश्रा ,एडवोकेट पूजा सिंह, एडवोकेट शाली श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रियंका सिंह, डॉक्टर शिखा ,अनिता चंडोक ,नमिता, अरुणा का रहा .नव ज्योति सेवा संस्थान की उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा अवस्थी के दवारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया ,और अंत में नीलू जी के द्वार सबको जलपान करवाकर विदा किया गया....
Featured Post
काल्पनिक रचना हाथी वा सवा लाख की कहानी राजेंद्र सिंह की,
जिंदा हाथी एक लाख का मरा हाथी सवा लाख का लेखक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जिंदे l। हमारे रेलवे विभाग के अंदर करीम भाई र...
-
‘‘दरोगा जी चोरी हो गई’’ नाटक ने दिया संदेश कि युवा बुरी संगत से बचे रंगकर्म थियेटर फेस्टिवल-2024 की तीसरी संध्या में वाल्मीकि रं...
-
प्रेस विज्ञप्ति लखनऊ भारतीय जन सेवा समिति द्वारा एस•के•डी एकेडमी राजाजीपुरम में समाज सेवा क्षेत्र में क...
-
प्रकाशनार्थ लखनऊ,आज भगवती विहार,वार्ड- खरिका प्रथम,वृन्दावन,रायबरेली रोड लखनऊ में भारत रक्षा दल ट्रस्ट के संस्थापक श्री निवास राय द्वारा आ...
-
संस्कृति विभाग के सहयोग से इमेज एंड क्रियेशन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कविता पाठक के आयोजन /संयोजन मे महाकुम्भ 2025 पर आधारित अवधी लोक गा...
-
सामाजिक संगठन द्वारा बढ़ती ठंड में राजाजीपुरम ई ब्लॉक मार्केट चौराहे पर जरूरतमंद मजदूरों को कंबल, जैकेट...
No comments:
Post a Comment