कोशिश एक सफलतापूर्वक जीत के संदेश देते है वर्षा वर्मा,

* न सिर्फ वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों की इच्छा पूरी हुई बल्कि इस दिन में मैंने अपनी पूरी जिंदगी की ली ...
* प्रभु की कृपा से वृद्ध आश्रम में लिया हुआ संकल्प संपन्न हुआ। 
* आप बुजुर्गों के चेहरे की खुशी का अंदाज़ा इन तस्वीरों से लगा सकते हैं।
* सफेद दाग वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी प्रभु ने मुझे दी है एक दिन सभी बुजुर्गों ने इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें नाम लाल के दर्शन कराए दिए जाएं। 
उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए उन सभी बुजुर्गों को वादा अनुसार दर्शन कराया गया संस्था द्वारा ।
लखनऊ गोमती नगर से एक बस चली सफेदाबाद वृद्ध आश्रम के लिए वहां पर सभी इंतजार कर रहे उत्साहित बुजुर्गों को उसे बस में बैठाया गया उसके बाद रास्ते में यादव ढाबा पहुंचकर उनके पैर धोए गए उन्हें टीका लगाया गया उन्हें माला पहनाया गया और एक एक दुशाला सभी बुजुर्गों को भेंट की गई उसके बाद वहां पर दोपहर का खाना खिलाया गया जिसमें दाल , रोटी , सब्जी , अचार , मिर्ची , गुलाब जामुन की व्यवस्था कराई गई। एकादशी होने के कारण चावल मेनू से कैंसिल कर दिया गया था। 
उसके बाद बुजुर्गों को दोबारा बस में बैठ कर राम नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाए गए । इस बीच कुछ कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा जिसमें एक बुजुर्ग की हालत बहुत खराब हो गई परंतु प्रभु की कृपा से 1 घंटे के ट्रीटमेंट के बाद वह भी दर्शन करने में सफल हुए।
रामलाल के दर्शन करने के बाद वापस बुजुर्गों को बस में बैठ कर यादव ढाबा में चाय बिस्कुट का नाश्ता करवाया गया फिर उन्हें वापस सफेदाबाद वृद्धाश्रम में पहुंचा दिया गया। 
इन सभी कार्यों में सलभ कुमार पांडे जी का , रीमा सोनकर जी का एवं मनोज कुमार गुप्ता जी के साथ-साथ आश्रम के सभी कर्मचारियों का और मेरे पूरे परिवार का पूरा सहयोग रहा तब जाकर यह हवन संपन्न हो सका। 
पूरे दिन की थकावट चरम पर थी परंतु उन बुजुर्गों की इच्छा पूरी होने के बाद जो उनके चेहरे की खुशी थी उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जीवन सफल हो गया आज हमारा 🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment

Featured Post

काल्पनिक रचना हाथी वा सवा लाख की कहानी राजेंद्र सिंह की,

जिंदा हाथी एक लाख का मरा हाथी सवा लाख का लेखक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह जिंदे l।                           हमारे रेलवे विभाग के अंदर करीम भाई र...