गोरखा समाज का सम्मान समारोह आयोजित हुआ सामाजिक संगठन द्वारा लखनऊ

प्रकाशनार्थ 
लखनऊ,आज भगवती विहार,वार्ड-
खरिका प्रथम,वृन्दावन,रायबरेली रोड लखनऊ में भारत रक्षा दल ट्रस्ट के  संस्थापक श्री निवास राय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सनातन गोरखा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह,शानू मल, राजेश कुमार, मोनिका मिश्रा, सुमन जयसवाल, डॉ सुशीला छेत्री, बी.एम.
पांडेय,चांदनी कपूर, शौर्य चक्र विजेता   कैप्टन चंचल सिंह को पगड़ी,अंग वस्त्र पटका पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर सासम्मनित किया गया! सम्मान करने वालों में कप्तान मनोज राय केंद्रीय मंत्री भागीरथी विश्वकर्मा केंद्रीय अध्यक्ष,चंदन सिंह केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्‍यक्ष,शरद सिंह केंद्रीय मंत्री भारत रक्षा दल ट्रस्ट ने सभी पदाधिकारियो को प्रदेश में अच्छे कार्य करने के लिए तथा सनातनियों को एकजुट करने के लिए सम्मान दिया गया। 

भवदिय,
(राजीव कौशल) 
प्रदेश कार्यालय प्रभारी सनातन गोरखा कल्याण समिति,उत्तर प्रदेश!
मो.9026482486

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रंगकर्म थियेटर फेस्टिवल 2024 की 3 संध्या पर आयोजित,

‘‘दरोगा जी चोरी हो गई’’ नाटक ने दिया संदेश कि युवा बुरी संगत से बचे रंगकर्म थियेटर फेस्टिवल-2024 की तीसरी संध्या में वाल्मीकि रं...