सामाजिक संगठन द्वारा बढ़ती ठंड में राजाजीपुरम ई ब्लॉक मार्केट चौराहे पर जरूरतमंद मजदूरों को कंबल, जैकेट,शाल,स्वेटर, ऊनी वस्त्र वितरण किया जिस कार्यक्रम में लगभग 350 लोगों ने ऊनी वस्त्र प्राप्त किये |
समिति के अध्यक्ष व व्यापारी नेता शैलेश बाजपेयी'शीलू' ने कहा कि हर वर्ष की तरह हमारी समिति जरूरतमंदों की सेवा करती है जिसमे ठंड के मौसम में ऊनी वस्त्रो का वितरण करना जिस कार्यक्रम को करने से हमारे समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन होता है
समिति की अध्यक्ष शैलेश बाजपेई ने कहा कि जनवरी माह में समिति विभिन्न स्थानों पर अलाव की भी व्यवस्था करेगी |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेविका योगिनी नीलम, कुसुम गुप्ता, कल्पना सक्सेना, ज्योति साहू, शैलजा सक्सेना, साधना पाठक, ऐ एसअरोड़ा, शिव हरि सिंह, कौशल त्रिपाठी, देवेंद्र मिश्रा, दीपक सहगल, अनुपम शुक्ला, सरोज सिंह, सीमा गर्ग, सोमा सिंह, रंजना सिंह, प्रगति श्रीवास्तव,सुधीर अवस्थी, अखिल कश्यप, पुनीत लखानी, सुमित मिश्रा, कांति सिंह, प्रिया गुप्ता, मधु चौहान, रेखा श्रीवास्तव, अर्चना बाजपेई, प्रतीक पांडेय, आर के गौतम, हरिदास प्रजापति, आदि लोग उपस्थित रहे |
भवदीय
No comments:
Post a Comment