लखनऊ भारतीय जन सेवा समिति द्वारा एस•के•डी एकेडमी राजाजीपुरम में समाज सेवा क्षेत्र में काम कर रहे 151 समाजसेवियों व पत्रकारों का सम्मान किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी व समाज सेविका नम्रता पाठक, लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि राघवेंद्र शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया |
समिति के अध्यक्ष शैलेश बाजपेई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया |
मुख्य अतिथि नम्रता पाठक ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है की सेवा परमो धर्म अर्थात सेवा ही परम धर्म है भारतीय जन सेवा समिति संगठन इस बात का जीवंत उदाहरण है कि जब लोग संगठित होकर किसी उद्देश्य के लिए काम करते हैं तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है |
मुख्य अतिथि राघवेंद्र शुक्ला ने कहा कि समाज सेवा से व्यक्ति और राष्ट्र दोनों का निर्माण होता है भारतीय जन सेवा समिति इसी भाव से समाज में अनवरत काम कर रही है |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस•के•डी एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर डी के सिंह, संरक्षक सुनील कुमार मिश्रा,प्रेम तिवारी, अजय तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे |
भवदीय
No comments:
Post a Comment