संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर लखनऊ मे एस साम.

संस्कृति विभाग के सहयोग से इमेज एंड क्रियेशन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष कविता पाठक के आयोजन /संयोजन मे महाकुम्भ 2025 पर आधारित अवधी लोक गायन प्रस्तुतिप्ररक कार्यशाला अवध के रंग का दस दिवसीय आयोजन प्रशिक्षक शिव पूजन शुक्ल & डॉ प्रतिभा मिश्रा के द्वारा 7 दिसंबर 2024 उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ के पूर्वाभ्यास कक्ष में किया जा रहा है इस अवधी लोक गायन प्रस्तुतिप्ररक कार्यशाला अवध के रंग मे महलों मैं बाजे बधाई,तिलक आज रघुबर की आई। महलों मैं बाजे बधाई,तिलक आज रघुबर की आई। तोहार दुलहा हो, तोहार दुलहा हो, तोहार दुलहा, गउरा सबसे निराला।। नेवता गीत अंगन मोरे आओ कारे भंवरा।गउवां के पूरुब है देवी कै चौरा आदि गीतों पर गोंडा जिले के प्रशिक्षक शिव पूजन शुक्ल & डॉ प्रतिभा मिश्रा के द्वारा मुख्य रूप से रश्मि, दीपांजलि त्रिपाठी, ज्योति रतन, सरिता अग्रवाल, शशि सिंह, अपर्णा सिंह, माधुरी सिंह, अरुणा कविता, नूतन, समरींन अनुमेंहा और नीशू त्यागी सहित लगभग चालीस से ज्यादा प्रतिभागियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसकी प्रस्तुति 16 दिसंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय बोध्य शोध संस्थान में कि जाएगी

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रंगकर्म थियेटर फेस्टिवल 2024 की 3 संध्या पर आयोजित,

‘‘दरोगा जी चोरी हो गई’’ नाटक ने दिया संदेश कि युवा बुरी संगत से बचे रंगकर्म थियेटर फेस्टिवल-2024 की तीसरी संध्या में वाल्मीकि रं...